चकिया । चंदौली । स्टेट मीडिया । डालिम्स सनबीम चकिया के प्रांगण में शुक्रवार को डॉ. वीरेंद्र प्रताप हॉस्पिटल (द्रविलोक) चकिया एवं डालिम्स सनबीम चकिया प्रबंधक महोदया डॉ० सुधा सिंह के द्वारा लगभग 40 छात्रों की माताएं एवं विद्यालय की 200 छात्राओं की उपस्थिति में किशोरावस्था में होने वाली विभिन्न समस्याओं तथा उससे निजात पाने के लिए छात्राओं को जागरूक किया ।
इस जागरूकता अभियान में विद्यालय की अध्यापिका रिंकी श्रीवास्तव , पिंकी यादव ,शैल मिश्रा , कनक रुपाणी मोनिका सिंह आदि अध्यापिका भी सम्मिलित थी ।
वहीं डॉ सुधा महोदया ने छात्राओं में किशोरावस्था में उत्पन्न होने वाले विभिन्न प्रकार के विकारों पर अपने विस्तृत सुझाव दिए । इस जागरूकता कार्यक्रम से छात्राओं में होने वाले विभिन्न प्रकार के समस्याओं से निपटारा पाने के लिए छात्र जागरूक रहेंगी और भविष्य में उत्पन्न होने वाली इस प्रकार की चुनौती है के लिए वह तैयार रहेंगी । साथ ही साथ छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए भी प्रोत्साहित किया गया।
इसके अलावा विद्यालय में स्वास्थ्य सतर्कता को लेकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए जेरियेटिक हेल्थ कैम्प(विशाल वृद्ध स्वास्थ्य मेला) का आयोजन 14-03-2023 (मंगलवार) को दिन बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया गया है।
स्वास्थ्य मेला में मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक प्रताप सिंह द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक एवं जाँच-परामर्श किया जाएगा. जाँच में हीमोग्लोबिन, शुगर, इ सी जी, लिपिड प्रोफाइल (दिल का जाँच), बोन मैरो डेन्सिटी (हड्डी का जाँच) किया जाएगा.
यह सुविधा डालिम्स सनबीम चकिया के दादा दादी के अलावा अन्य वरिष्ठ नागरिकों को भी यह सुविधा रजिस्ट्रेशन 6 मार्च से 12 मार्च 2023 तक 9519910260, 6394131200, 9044964230, 8299134074 पर किया जायेगा ।
No comments:
Post a Comment