जीवन की रक्षा के रक्तदान जरूरी -डॉ विकास कुमार सिन्हा
चकिया । चंदौली । स्टेट मीडिया। सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर सोनहूल चकिया में 14 जून बुधवार को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया । कार्यक्रम में रक्तदान पर एक गोष्ठी का आयोजन की गई । तत्पश्चात उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई । जिससे कि अपने परिवार ,दोस्तों,रिस्तेदारों,
सहयोगियों और जनता को नियमित स्वैच्छिक अवैतनिक रक्तदान की आवश्यकता बारे जागरूक किया जा सके । और किसी जरूरतमंद लोगों को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सके ।
वहीं गोष्ठी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चकिया के एमवाईसी डॉ विकास कुमार सिन्हा ने बताया कि शरीर के सुचारू संचालन के लिए खून की आवश्यकता होती है। खून की कमी से व्यक्ति का जीवन खतरे में पड़ सकता है। खून की जरूरत होने पर अगर समय से रक्त की पूर्ति न की जाए तो व्यक्ति की जान भी जा सकती है। खून की कमी को पूरा करके जीवन की रक्षा रक्तदान के जरिए की जा सकती है। इस कारण लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया जाता है। ताकि एक स्वस्थ व्यक्ति जरूरतमंद को रक्तदान कर सके और एक जीवन बचा सके। रक्तदान को बढ़ावा देने और रक्तदाता का आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर दुनियाभर के लोगों को जरूरतमंदों को खून उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया जाता है, ताकि खून की कमी से किसी मरीज की जान न जाए।
इस दौरान इंस्पेक्टर जीडी बृजेश सिंह ,इंस्पेक्टर जीडी अर्जुन सिंह, इंस्पेक्टर आर ओ गिरधारी लाल, एस आई जीडी रामलोट यादव , डॉ विनोद कुमार गुप्ता, चीफ फर्माशिष्ट सीताराम, स्टाफ नर्स विभा सिंह सहित सीआरपीएफ के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment