चकिया । चंदौली । स्टेट मीडिया । बड़ौदा यूपी बैक सोनहूल के शाखा प्रबंधक मो० वकार अहमद को सेवानिवृत्त होने पर शुक्रवार को भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर बैंक के सहयोगी एवं कर्मचारियों ने उन्हें उपहार देते हुए माल्यापर्ण कर विदाई दी।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक अखिलेश यादव ने बताया कि -मो० वकार जी का सभी के साथ मृदुल स्वभाव रहा चाहे कर्मचारी रहे हों या ग्राहक (खाताधारक) ग्राहकों और ग्रामीणों में काफी लोकप्रिय रहे। सेवा देते हुए आपके जो स्वभाव रहे हैं, उसे सहज भुलाया नहीं जा सकता। इन्होंने कर्तव्यों के निर्वहन और ग्राहकों के साथ आपसी समन्वय की भूमिका को बखूबी निभाया। जिसके लिए यह प्रशंसा के पात्र हैं।
सेवा अवधि के दौरान ग्राहकों, ग्रामीणों एवं सहकर्मियों के द्वारा मिले प्रेम स्नेह और अपनत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सेवानिवृत्ति हुए शाखा प्रबंधक मो० वकार अहमद ने भी अपने भाव रखे।
उन्होंने भावुकता के साथ उपस्थित लोगों को धन्यवाद करते हुए कहा कि सेवा व सेवानिवृत्ति के बाद जहां भी रहेंगे वहां भी आप लोगों से प्रेम और स्नेह का स्मरण सदैव बना रहेगा।
बता दें कि मो० वकार अहमद बड़ौदा यूपी बैंक सोनहूल पर कार्यरत होने के बाद 30 जून को सेवानिवृत्ति हुए । इसके पूर्व में नौगढ़, मझगाई, साहुपुरी, परनपुरकला इलिया,बबुरी,सारगतलाव, क्षेत्त्रिय कार्यालय, सैदूपुर, सोनहूल आदि शाखाओं पर सेवा दे चुके हैं । जहां शाखा प्रबंधक अखिलेश यादव के नेतृत्व में विदाई सम्मान समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया ।
इस दौरान बड़ौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबंधक उतरौत से राजू कुमार अभिषेक कुमार, बरौझी शाखा से मिथलेश मिश्रा , शिकारगंज से प्रभात सिन्हा, सुभाष सिंह, बलुआ सराय से आजाद अली, अतायगंज से रौशन कुमार, कन्हैया लाल, क्षेत्रिय कार्यालय से दीपक दवे ,हरिहर पात्रा, सोनहूल शाखा से रविशंकर कुमार, कैशियर प्रियंका चौरसिया, ओमप्रकाश, वहीं सेवानिवृत्ति अर्जून राम, दलश्रृगार राम, एसजेड हुसैन सहित मो० अनवर, दानिश, गोविन्द, सुरेन्द्र, सतीश, इमरान, कंचन, सोनी, नीतू सहित बैंक के कई कर्मचारी मौजूद रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक दवे तथा संचालन एसजेड हुसैन द्वारा किया गया ।
No comments:
Post a Comment