चकिया । चंदौली । स्टेट मीडिया।आधुनिक समय में डिजीटल एजुकेशन बदलते दौर में सभी छात्रों के जीवन के लिए महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है जिसके लिए डालिम्स समबिंम स्कूल छात्रो को सर्वश्रेष्ठ और तकनीक का ज्ञान प्रदान करने में योगदान दे रहा है ।इस तकनीकी सुबिधाओं के माध्यम से छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस, स्मार्ट क्लासेस, फाइलें, नोट्स आदि के द्वारा पढ़ाने की व्यवस्था उपलब्ध है ।
डालिम्स समबिंम स्कूल में प्रशिक्षित अनुभवी टिचर्स की टीम, स्मार्ट क्लास रूम, सभी विषयों की सुसज्जित प्रयोगशाला, एक्टिविटी रूम, कम्पूटर लैब, पुस्तकालय, लाइब्रेरी, इंडोर /आउटडोर स्पोर्ट की सुविधा, क्षेत्र में सभी मार्गो के लिए वाहन की व्यवस्था, नियमित खेलकूद योग ध्यान व आर्ट आफ लिविंग की कक्षाएं आदि व्यवस्थाओं के साथ संचालित किया जा रहा है । जहां एडिमिशन ओपेन है ।
डॉ वी पी सिंह ने बताया कि हमारा डालिम्स समबिंम स्कूल छात्रो को बेहतर भविष्य के लिए तैयार करने के कटिबद्ध है ।हमारे शिक्षक शिक्षण संस्थान और छात्रों के प्रति समर्पित है ।साथ ही हमारा प्रबंधन शिक्षा की गुणवत्ता को सुनिश्चित करता है।हमारे विद्यालय में छात्रों को अभ्यास के बेहतर अवसर दिये जाते है साथ ही साथ छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार कर उन्हें सुरक्षित कल देना ही हमारा लक्ष्य है ।
No comments:
Post a Comment