चकिया। चंदौली । स्टेट मीडिया। नगर से सटे गनपति बैंक्वेट हॉल सोनहूल चकिया में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर खरवार समाज के लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी ।
वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिरकत हुए चकिया विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने कहा कि हम सभी यह संकल्प लें की आपसी भाईचारा बनाए रखें। साथ ही समाज के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा दीक्षा का पूरा ध्यान देना चाहिए ,उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार शिक्षा के लिए अनुसूचित जाति और जनजाति के बच्चों की शिक्षा के लिए सारी सुविधा निशुल्क उपलब्ध करा रही है।
वही नगर पालिका परिषद मुगलसराय के चेयरमैन संतोष खरवार ने कहा कि समाज को सामाजिक कुरीतियों से दूर रहकर अपने बच्चों की शिक्षा की ओर ध्यान केंद्रित करना होगा और समाज के गरीब और मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।
होली मिलन समारोह में सजातीय बंधुओं ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और जाति एकता का संकल्प लिया इस अवसर पर होली से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।
इस दौरान आयोजक रामनाथ खरवार, प्रदेश महासचिव जितेंद्र खरवार, दीनानाथ खरवार, भोला खरवार, विकास खरवार, अशोक खरवार, राघवेंद्र खरवार, रमाशंकर खरवार, गौरव खरवार, रजत खरवार सहित काफी स्वजातीय बंधु मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनानाथ खरवार तथा संचालन राघवेंद्र खरवार ने किया।
No comments:
Post a Comment