चकिया।चंदौली। स्टेट मीडिया । राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल मवइंया चकिया जनपद चंदौली में दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का 25 व 26 मार्च को सुबह 9 बजे अपरह्वान दो तक आयोजित की जायेगी। शिविर में छात्र छात्राएं, अभिभावकगण, अध्यापकगण, क्षेत्र की महिलाएं व पुरूष तथा विद्यालय परिवार का जांच व इलाज किया जायेगा ।
जिसमें गठीया रोग, नस व जोड़ों का दर्द, सूजन, साटिका, कमर दर्द, स्पोट इंजरी विशेषज्ञ डॉ धिरेन्द्र , चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ प्रनव सत्यराज पटेल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शविना तथा बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मिथलेश के द्वारा इलाज किया जायेगा ।
उक्त आशय की जानकारी राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल के प्रबंधक परवीन वारसी ने दी ।
राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल मवइंया शिक्षा के साथ साथ छात्र छात्राओं की बेहतर स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना पहली प्राथमिकता रहती है । साथ ही क्षेत्र की महिलाएं व पुरूष अभिभावक व विद्यालय परिवार की स्वास्थ्य पर ध्यान देने पर कार्य कर रही है । जिससे लोगों को शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य के लिए समय समय पर चिकित्सकिय कैंप के माध्यम से इलाज किया जा सके ।
उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी है तो चाहे बच्चों का एडमिशन, चाहे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में इलाज के हो या शिविर में इलाज के रजिस्ट्रेशन के लिए मों 8191887763 व 8191887764 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।
No comments:
Post a Comment