चकिया /चंदौली । स्टेट मीडिया ।जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में कई वर्षों बंद पड़े लिफ्ट का गुरूवार से प्रारम्भ हो गया । लिफ्ट प्रारम्भ होने से लोगों में काफी हर्ष देखा गया ।
इस संबंध में हास्पिटल क्वालिटी मैनेजर डा दिलशाद अली ने बताया कि अम्बे एलिवेटर वाराणसी, जी एम रंजित राय की टीम वर्क अमन राय व हर्षित कुमार ने कई दिनों से कार्य में लगे रहे जो गुरूवार को लिफ्ट तैयार कर दिया । वही लिफ्ट से मरीजों का आना जाना प्रारम्भ भी हो गया । और CMS डा अजय सिंह गौतम द्वारा निरिक्षण भी किया गया । इस दौरान , डा एलएस चौबे,डा निशांत उपाध्याय, डा पवन कुमार कश्यप, आनंद यादव सहित हास्पिटल के कई कर्मचारी भी मौजूद रहे।
लिफ्ट के संबंध में वर्कर अमन राय ने बताया कि लिफ्ट की क्षमता इतना है कि लिफ्ट में आठ पैसेंजर एक साथ जा सकते हैं ।
No comments:
Post a Comment