चकिया । चंदौली । स्टेट मीडिया । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चकिया पर जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा दिवस का उद्घाटन मंगलवार को मुख्य अतिथि चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव द्वारा फिता काटकर किया गया ।
मुख्य अतिथि चेयरमैन कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। जनसंख्या नियंत्रण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए समय समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
11 से 31 जुलाई तक जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा मनाया जाएगा।
वही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चकिया के एमवाईसी डॉ विकास कुमार सिन्हा ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण का उद्देश्य है कि महिलाओं को स्थाई व अस्थाई संसाधन अपनाने के साथ-साथ पुरूषों को भी नसबंदी कराने के प्रति जागरूक किया जाएगा।
ताकि परिवार नियोजन में दोनों की समान भागीदारी हो सके। पखवाड़ा में इन दंपतियों से संपर्क कर स्थाई एवं अस्थाई परिवार नियोजन के संसाधनों के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ उपलब्ध कराया जा सके। सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्र में योग्य दंपती से संपर्क दो या दो से अधिक संतान वाले दंपतियों को स्थायी परिवार नियोजन को लेकर जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। जिससे पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। महिला बंध्याकरण के अपेक्षा पुरुष नसबंदी काफी सरल एवं आसान है तरीका है।
इस दौरान डॉ राजेश राय, डॉ सुधीर राय, डॉ अशोक कुमार (सर्जन), डॉ अमृता सिंह राठौर, डॉ विनोद कुमार गुप्ता,डॉ एस एन सिंह, नागेश पांडेय, फर्मासिस्ट ओमप्रकाश तिवारी, एआरओ विनोद कुमार, बीसीपीएम बृजेश कुमार, बीएएम विजय कुमार, आपरेटर संजय कुमार, वार्ड व्वाय राजेश श्रीवास्तव, सीसीएच श्रवण कुमार, वार्ड व्वाय हरिनाथ, स्टाफ नर्स विभा सिंह, रूबी, प्रिया, विजय लक्ष्मी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment