चकिया । चंदौली। स्टेट मीडिया । जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में बुधवार को क्वालिटी एश्योरेंस की दो सदस्सीय टीम निरीक्षण करने पहुंची। दो सदस्सीय टीम में मंडलीय सलाहकार एशोरेंस बिध्याचल मंडल डॉ शालिनी सिंह व जिला महिला चिकित्सालय जौनपुर के डॉ आशीष द्वारा अलग-अलग विभागों इमरजेंसी, लेबर रूम, मेडिसिन रूम, पुरूष व महिला वार्ड ,ओपीडी, पैथालॉजी एक्सरे रूम आदि का निरिक्षण किया गया। इस सर्वे के दौरान अधिकारियाें के सामने कई खामियां दुरूस्त करने के लिए अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारियों को को हिदायत दी गई। वहीं हास्पिटल में साफ सफाई और व्यवस्था को देखर काफी संतुष्ट रहें ।
बता दें कि क्वालिटी एश्योरेंस की टीम द्वारा हर साल में निरिक्षण किया जाता है निरिक्षण के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाती है। इसी रिपोर्ट के आधार पर कायाकल्प का सर्टिफिकेट दिया जाता है।
इस दौरान डॉ सीएमएस डॉ अजय सिंह गौतम, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ आर एस आंनद, हास्पिटल क्वालिटी मैनेजर डॉ दिलशाद अली, डॉ श्रेया सिंह जिला सलाहकार क्वालिटी एशोरेंस चंदौली, वरिष्ठ लेखाकार प्रमोद कुमार मिश्रा, आंनद यादव, कमला, सतीश, मुर्तुजा, मनोज, भीमसेन, स्टाफ नर्स संगीता, अनामिका, प्रज्ञा आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment