डालिम्स समबिंम स्कूल में चल रहे चार दिवसीय समर कैंप हुआ समापन - State Media

Friday, May 19, 2023

डालिम्स समबिंम स्कूल में चल रहे चार दिवसीय समर कैंप हुआ समापन

 


चकिया । चंदौली । स्टेट मीडिया । डालिम्स सनबीम चकिया में शुक्रवार को समर कैंप का समापन हुआ।  समापन समारोह में चकिया के  नवनिर्वाचित चेयरमैन  गौरव श्रीवास्तव  ने कक्षा 9 और 12 के बीच होने वाले क्रिकेट मैच की शुरुआत को फीता काटकर किया। 

 जिसमें कक्षा 12 छात्र  विजेता रही । और कक्षा 9 के बच्चों से उन्हें कड़ी मेहनत कर जीत अपने नाम किया ।  चेयरमैन  ने  बच्चों को हौशला अफजाई करते हुए ढेर सारी बधाईयां दीं औऱ निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए शुभकामनायें दिया ।

बता दें कि डालिम्स सनबीम चकिया में  16 मई से समर कैंप चल रहा था।   तेज धूप और गर्मी को देखते हुए 19 मई को समर कैम्प का समापन कर सभी कक्षाओं की गर्मी की छुट्टी कर दी गई।

 समर कैम्प के दौरान विद्यालय में  बच्चों को मिट्टी के बर्तन बनाने की कला,  घोड़े की सवारी, आर्ट एंड क्राफ्ट, बर्थडे एटिकेट्स, रेड  डे सेलिब्रेशन, जुम्बा, नाॅन थर्मल कुकिंग, क्रिकेट, स्विमिंग , और अलग अलग तरीके के एडवेंचर कैम्प  का आयोजन किया गया। 

बच्चों ने समर कैम्प का आनंद लिया एवं कई नई नई चीजें सीखीं, बच्चों के लिए पढ़ाई लिखाई के साथ इस तरीके का मनोरंजन भी होना चाहिए।  ताकि पढ़ाई लिखाई के साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। अंततः विद्यालय के प्रबंधक डॉ.  विवेक प्रताप सिंह ने बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में बचाव के सुझाव दिए और पानी पीते रहने के सुझाव दिए।   और कहा कि बच्चे हमारे देश के धरोहर हैं  उनका स्वस्थ रहना और तेज धूप और गर्मी से अपने आपको बचाए रखना बहुत ही आवश्यक है।  विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बच्चों को कार्य-पत्रिका दिलवाकर गर्मी की छुट्टी  कर दी। और कहा कि जैसे ही विद्यालय खुलेगा तब सभी बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य होनी चाहिए।इस दौरान विद्यालय के शिक्षकगण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment