चकिया /चन्दौली। सपा नेता डॉ रामअधार के नेतृत्व में अंबेडकर लोहिया समाजवादी जनसंदेश यात्रा नवही पुल से प्रारंभ होकर विधानसभा चकिया के विभिन्न गांवों में होते हुए पटेल चौराहा सिकंदरपुर में समाप्त हुआ l ग्राम सभा नवही में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर (बाबा साहब) और डॉ राम मनोहर लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण कर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने समाजवादी झंडा दिखाकर जनसंदेश यात्रा को रवाना किया ।
यह जनसंदेश यात्रा बिशुनपुरा, कांटा, तियरा, शहाबगंज, इलिया ,चकिया शिकारगंज होते हुए सिकंदरपुर पटेल चौराहे पर समाप्त हुआ ।
इस दौरान विधानसभा चकिया से आवेदक प्रत्याशी डॉ रामअधार जोसेफ का उत्साह के साथ लोगों ने जगह जगह फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
जनसंदेश यात्रा प्रारंभ होते ही सैकड़ों की संख्या में चार पहिया वाहन और दोपहिया वाहनों की लंबी कतार लगी रहीं । वहीं युवाओं में काफी उत्साह दिखा गया ।
यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व डॉ रामअधार जोसेफ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हर तबके के लोगों का उत्पीड़न करने का कार्य किया है और हमारे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घोषणा किया है कि सरकार बनते ही 10 लाख युवाओं को नौकरी, 300 यूनिट तक की बिजली मुफ्त और माताओं बहनों को पंद्रह सौ रुपया महीना समाजवादी पेंशन दिया जाएगा l
इस दौरान जनसंदेश यात्रा में चकिया प्रधान संघ अध्यक्ष रामलाल यादव ,सुरेंद्र चौहान, रामा पटेल, मृत्युंजय पांडे, राकेश मोदनवाल ,अशोक गुप्ता, दशरथ यादव ,महमूद आलम, अजय शेखर, यशवंत मौर्या ,मनोज पांडे, निखिल पटेल, संजय यादव सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे l
No comments:
Post a Comment