सीएमओ चंदौली के नाम सीएचओ ने एमवाईसी को दिया पत्रक, कराया अपनी समस्याओं से अवगत - State Media

Wednesday, January 11, 2023

सीएमओ चंदौली के नाम सीएचओ ने एमवाईसी को दिया पत्रक, कराया अपनी समस्याओं से अवगत

 



चंदौली। स्टेट मीडिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चकिया अंतर्गत उपकेन्द्र, हेल्थ वेलनेस सेंटर के समस्त सीएचओ ने  सेंटर पर एएमएस पोर्टल द्वारा उपस्थिति दर्ज किया जाता है । जो विगत कई दिनों से आनलॉइन उपस्थिति दर्ज नहीं हो पा रही है । जिस समस्या को सीएमओ चंदौली के नाम  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चकिया प्रभारी डॉ विकास कुमार सिन्हा को पत्रक सौंपा । 

पत्रक देते समय सीएचओ ने कहा कि हम सेंटर पर सुबह 9 : 30 पंच इन और सायं 4 बजे पंच आउट कराना होता है । इस दौरान एप पोर्टल काम नहीं करता है। सुबह पंच इन हो जाता है तो सायं को पंच आउट नहीं हो पाता । जिससे हम लोग की उपस्थिति दर्ज नहीं हो पाती । इस आनलॉइन की व्यवस्था से हम लोग की लाइन लग जा रही है । ड्यूटी करने बाद भी उपस्थिति दर्ज नहीं हो पाती ।जिससे हम समस्त सीएचओ को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है । वही पत्रक लेने वालों में एमवाईसी डॉ विकास कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शिवप्रकाश, बीसीपीएम बृजेश कुमार भी उपस्थित रहें।

इस दौरान रिंकी,पूजा,अल्का,पुष्पलता,

ज्योति वर्मा, मांनशी गुप्ता, चंचल चौधरी, ज्योति, प्रमोद कुमार, रमेश कुमार, अब्दुल मोबिन , अनिरूध सहित समस्त सीएचओ मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment