चन्दौली/ स्टेट मीडिया । मा0 मंत्री, भारी उद्योग भारत सरकार/सांसद चन्दौली डॉ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र में स्थानीय सांसद निधि, लोक निर्माण, गंगा प्रदूषण, यूपी सिडको, यूपी पीसीएल, बंधी प्रखण्ड आदि विभागों से संबंधित कुल रु 26.66 करोड़ लागत की 127 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास बटन दबाकर किया गया। जिसमें 2323.31 लाख लागत की 114 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 343.4 लाख लागत से तैयार 13 परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ। इसमें मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र की 535.46 लागत की कुल 23 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा रू0 104.61 लाख की लागत की 05 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र की रू0 727.23 लाख लागत की कुल 48 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 233.47 लाख की लागत कुल 05 परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ। इसी प्रकार सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र की रू0 1060.62 लाख की लागत की कुल 43 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 05.32 लाख लागत की कुल 03 परियोजनाए लोकार्पित की गई।
इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी एवं विकास परक योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लाभार्थियों को दिया जा रहा है। सरकार द्वारा तेज गति से विकास के कार्य किए जा रहे हैं। जिसका सीधा लाभ जन सामान्य को मिल रहा है। इसी क्रम में आज बड़ी संख्या में परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम किया जा रहा है । मा0 मंत्री जी ने जिलाधिकारी की पहल पर जनपद में चलाए जा रहे चलो चंदौली अभियान की भी प्रशंसा की। मा0 विधायक सैयदराजा श्री सुशील सिंह एवं मा0 विधायक मुगलसराय श्री रमेश जायसवाल द्वारा कार्यक्रम के दौरान संबोधित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी सक्रियता के साथ किया जा रहा है। अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं के विषय में जागरूक व लाभान्वित करने के दृष्टिगत चलो चंदौली अभियान के अंतर्गत ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से लोगों को मौके पर ही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
इस अवसर पर मा0 मंत्री जी द्वारा विभिन्न विभागों समाज कल्याण, वृद्धा दिव्यांगजन एवं निराश्रित पेंशन योजना के चिन्हित लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना के चिन्हित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना स्वीकृति प्रमाण पत्र, क्षय रोगियों को पोषण सामग्री, ग्रामीण आजीविका मिशन कि महिलाओं को सीसीएल प्रमाण वितरण, वीसी सखियों को साड़ी वितरण, कृषि विभाग के चिन्हित लाभार्थी को ट्रैक्टर चांभी वितरण आदि किया गया।
इस अवसर पर पंचायती राज विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, जिला खादी ग्रामोद्योग विभाग, श्रम विभाग, कौशल, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सेवायोजन, सोशल सेक्टर यथा समाज कल्याण, दिव्यांग जन विभाग, निराश्रित महिला पेंशन, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, सहकारिता विभाग, उपायुक्त उद्योग, राजकीय आयुर्वेदिक विभाग, बाल विकास विभाग, चिकित्सा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों द्वारा विकास परक योजनाओं के स्टाल लगाएं गये थे।
कार्यक्रम के दौरान मा0 विधायक मुगलसराय श्री रमेश जायसवाल, मा0 विधायक सैयदराजा श्री सुशील सिंह, जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अभिमन्यु सिंह, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी,कार्यदायी संस्थाओ के अभियंता सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment