छात्रों ने दही हांडी फोड़ कार्यक्रम में लिया भाग तो नन्हें मुन्हें बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल लीलाओं पर प्रस्तुत किये कार्यक्रम
चकिया । चंदौली । स्टेट मीडिया । राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल मवइयां में शिक्षक दिवस के अवसर पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जयंती बच्चों ने बड़ी ही धूमधाम से मनाई । जहां विद्यालय के छात्रों ने दही हांड़ी फोड़ के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बबुरी थानाध्यक्ष अमित कुमार और स्कूल के मैनजिंग डायरेक्टर शाहीद अली के द्वारा संयुत रूप से मां सरस्वती और राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया । तत्पश्चात बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
जिसमें छोटे बच्चों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के बाल लीलाओं पर आधरित विभिन्न प्रकार के नाट्य भी प्रस्तुत किया गया। वही छात्रों द्वारा दही हांड़ी फोड़ कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अमित कुमार ने कहा कि बच्चों में सांस्कृतिक कार्यक्रम से उनकी प्रतिभा को देखा जाता है । जिससे उनकी मानसिक और शारिरीक विकास होता है । चाहे वह सांस्कृतिक कार्यक्रम हो या खेलकूद हो या शिक्षा हो । सभी छात्रों के महत्वपूर्ण होता है । छात्रों के लिए शिक्षक भगवान होते हैं शिक्षक का आदर और सम्मान करना चाहिए । शिक्षक के ज्ञान से छात्रों भविष्य बनता है ।
वहीं प्रिंसिपल रितु खरवार ने कहा कि शिक्षक दिवस पर प्रतिवर्ष बच्चों द्वारा काटकर शिक्षक दिवस मनाया जाता । जहां अपने शिक्षक (गुरू) आदर सम्मान करते हैं । और विभिन्न प्रकार कार्यक्रम भी प्रस्तुत करते हैं ।
उन्होंने ने कहा कि जन्माष्टमी में दही हांडी फोड़ का विशेष महत्व हैं जहां भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को दर्शाने के लिए दही हांडी का उत्सव मनाया जाता है।
वहीं राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल की डायरेक्टर परवीन वारसी ने कहा कि श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं से प्रेरित है दही हांडी का पर्व। जिसमें स्कूल के छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । जहां विद्यालय के बच्चों, छात्रों व शिक्षकगण में काफी उत्साह देखा गया ।
इस मौके पर विद्यालय के समस्त अध्यापकगण ,कर्मचारीगण, अभिभावकगण व विद्यालय के बच्चें व छात्र छात्राएं मौजूद रहीं ।
No comments:
Post a Comment