दो दिवसीय टिकाकरण महाअभियान में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य टीम की रही अहम भूमिका - State Media

Tuesday, September 28, 2021

दो दिवसीय टिकाकरण महाअभियान में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य टीम की रही अहम भूमिका



गांवों में शिविर लगाकर लोगों को लगाया गया प्रथम व द्वितीय डोज कोविड-19 के टिका


चकिया /चंदौली । स्टेट मीडिया । कोविड- 19 टीकाकरण महाअभियान में पुरुष महिलाएं व  युवाओं में  काफी जागरूकता देखी गई ।  रजिस्ट्रेशन करने के साथ साथ टीकाकरण शिविर में प्रथम  और द्वितीय डोज का टीका लगया गया । टीका लगवाने के बाद लोगों में  बेहद खुशी देखी जा रही है।  कोरोना को रोकने के लिए टीकाकरण अतिआवश्यक समझा । 

बता दें कि जनपद में दो दिवसीय सोमवार व मंगलवार को टीकाकरण महाअभियान चलाकर वैक्सीन लगाया गया । शिविर में  18 से उपर के  आयु के व्यक्तियों को टीका लगाया गया । इस अभियान में युवाओं की भागीदारी अधिक देखने को मिली ।

 वैक्सीनेशन के लिए क्षेत्र में स्वास्थ्य टीम,आंगनवाड़ी,ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी, आशाएं व अन्य कर्मचारी  द्वारा  पुरूष महिलाओं व युवाओं से अपील कर जागकरूता लाने का प्रयास किया जा रहा है ।  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चकिया के प्रभारी डॉ विकास कुमार सिंहा ने जागरूक करते हुए  कहा कि संक्रामक से बचने के लिए  बढ़-चढ़कर हर एक व्यक्ति को टीका लेना चाहिए। जिससे सभी लोग  सुरक्षित रहेे।  कोरोना संक्रमण का दोबारा खतरा बढ़ जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए है। खतरे को देखते हुए अब कोविड टीकाकरण की पर्याप्त व्यवस्था  को बढ़ा दिया गया है। जो प्रतिदिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चकिया पर और गांवों में  शिविर लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है । साथ ही जरूरत के अनुसार दोबारा शिविर लगाकर टीकाकरण किया जायेगा । बिना भय संकोच के साथ वैक्सीन लगवायें सुरक्षित रहें । इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है।


इस टिकाकरण महाअभियान में एआरओ विनोद कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि  इस कोरोना को लेकर सर्तकता बेहद जरूरी है। सतर्कता के साथ ही  टीका भी लगवाना जीवन के लिए जरूरी  है जितना भोजन । यह भी ध्यान में  रखे कि पहला और दूसरा डोज का टीका जरूर लगवायें । और यह भी बताया कि-

पहले दिन तिलौरी,दिरेहु, कुआं,भभुआर,करेमुआं, धरदे,चुप्पेपर,धनावलकला,मड़ई पर,लोहपुरवा,बैरी, हाजीपुर,मुसाहिबपुर,मुड़हुआ दक्षिणी,पचफेड़िया, बोलपुर, मझगावां, वही शिविर के दूसरे दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चकिया सहित  लठौरा,डहीयां,डवरीकलां,धरदे, रामपुर चमरही,मझगावां, भिषमपुर, महादेवपुर,पंडी,बोदलपुर,लठीयां कला आदि गांवों में वैक्सीनेशन किया गया।

इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शिवप्रकाश सिंह, एआरओ विनोद कुमार, बीपीएम अखिलेश कुमार, बीसीपीएम बृजेश कुमार, विजय कुमार,संजय कुमार, सरवन कुमार , जीएनएम साधना कुमारी , एएनएम सैल्जा पांडेय, आशा देवी, बंसती,सुस्मिता,हिरावती ,अरूणा कुमारी, रत्नसुधा, रूबी कुमारी, अल्पना जा० , साधना सोनीया, बिंदू, मोनिका,पार्वती देवी, दिव्या गुप्ता, सविता देवी, नवीना टर्की, सरिता कुश्वाहा, अल्का सिंह,अनुराधा, श्रुति सिंह, प्रीति कुश्वाहा, प्रभाकर,मोविन,रेखा देवी, कुसुमलता देवी, मीनाक्षी शर्मा, सुशीला देवी, पुष्पलता, सुषमा, मोनिका राजपूत, बबिता सिंह, सबिता, कौशल्या देवी, अजीत, रोहित कुमार, भीमसेन, शशीकांत, विकास, आदि कर्मचारी मौजद रहे।

No comments:

Post a Comment