चकिया /चंदौली।स्टेट मीडिया ।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया पर गुरूवार को सास,बहु,बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें महिलाओं संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया ।
प्रतिभाग करने वाले लोगों को गर्भघारण करने से लेकर प्रसव तक गर्भवती महिलाओं के पोषण ,स्वास्थ्य परीक्षण,सुरक्षित प्रसव के लिए जागरूक किया गया । तथा प्रसवोपरांत नवजात की देखभाल,टीकाकरण व पोषण से सम्बंधित जानकारी प्रदान की गयी । तथा परिवार कल्याण की सुबिधाओं से भी अवगत कराया गया ।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रभारी डा विकास कुमार सिन्हा ने कहा कि गर्भवती महिलाओं की देखरेख सास व पति को ठीक ढंग से करनी चाहिए । उस समय गर्भवती महिलाओं का देख रेख बहुत ही जरूरी होता है और गर्भवती महिला के पोषण का ध्यान रखने से जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ्य होते है । समय समय पर मेडिकल जांच भी कराये ।
वहीं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा शिवप्रकाश ने महिलाओं व शिशुओं के स्वास्थ्य संबंधी आशाओं से मौखिक प्रश्न पुछे गए जिसमें सही जवाब देने वाले आशाओं को प्रभारी डा विकास कुमार सिन्हा द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा विकास कुमार सिन्हा , डा रविशंकर, डा एस एन सिंह, डा विनोद कुमार गुप्ता, डा अंशुल सिंह, डा अमृता सिंह, डा वंदना सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शिवप्रकाश सिंह, फर्माशिष्ट ओमप्रकाश तिवारी, आनंद मिश्रा, कंचन राय, एआरओ विनोद कुमार, बीपीएम अखिलेश कुमार, बीसीपीएम बृजेश कुमार, विजय कुमार,संजय कुमार, सरवन कुमार , रामबली, शिवनरायन, स्टाफ नर्स बिभा सिंह, नेहा, विजयलक्ष्मी, जीएनएम साधना कुमारी , एएनएम सैलजा पांडेय, आशा देवी, बंसती,सुस्मिता,हिरावती ,अरूणा कुमारी, रत्नसुधा, रूबी कुमारी, अल्पना जा० , साधना सोनीया, बिंदू, मोनिका,पार्वती देवी, दिव्या गुप्ता, सविता देवी, नवीना टर्की, सरिता कुश्वाहा, अल्का सिंह,अनुराधा, श्रुति सिंह, प्रीति कुश्वाहा, प्रभाकर,मोविन,रेखा देवी, कुसुमलता देवी, मीनाक्षी शर्मा, सुशीला देवी, पुष्पलता सुषमा, मोनिका राजपूत, बबिता सिंह, सबिता, कौशल्या देवी, अजीत सहित आशाएं मौजूद रही ।
No comments:
Post a Comment