चंदौली/स्टेट मीडिया । जनपद में सोमवार से ही 15 से 18 वर्ष के युवाओं को कोरोना टीकाकरण प्रारम्भ हो गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चकिया के प्रभारी डॉ विकास कुमार सिन्हा ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के युवाओं को सिर्फ कोवैक्सीन का टीका लगाई जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को आदित्य नारायण राजकीय इंटर कालेज चकिया के छात्रों को कोवैक्सीन का टीका लगाया गया। वही स्टाफ व स्थानीय लोगों को भी टीका लगाया गया ।
उन्होंने ने यह भी बताया कि अभिभावक कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इसके साथ ही मोबाइल फोन से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। पहचान के लिए 10 वीं कक्षा के स्कूल पहचान पत्र को भी मान्यता दी गई है। आधार अब भी प्रमुख पहचान पत्र के तौर पर शामिल है। इसमें पहले की तरह ऑनसाइट पंजीयन की सुविधा भी मिल सकती है।साथ ही जिन छात्रों ने ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हे भी स्पॉट पर जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर टीकाकरण किया जा रहा है ।
वहीं बीपीएम अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि आदित्य नारायण राजकीय इंटर कालेज पर बुधवार को 320 छात्रों, गुरूवार को 600 छात्रों को कोवैक्सीन के टीके लगाए गये । जिसमें कुछ स्थानीय लोग और विद्यालय के स्टाफ लोगों को भी टीका लगाया गया । और शुक्रवार को भी इसी विद्यालय पर टीकाकरण किया जाएगा ।
इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चकिया की स्वास्थ्य टीम में डा विनोद गुप्ता, एआरओ विनोद कुमार, अनिरूद्ध, स्वेता सिंह, सीएचओ रमेश कुमार, आयुषी , रिंकी , पूजा, एएनएम शैलजा पांडेय, स्वर्णलता,संतरा,निशा,आशा आदि कर्मचारी टीकाकरण किया ।
No comments:
Post a Comment