शिकारगंज /चंदौली। स्टेट मीडिया । जनपद के ग्रामीण और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें चिकित्सा टीम ने रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की। उन्हें उचित परामर्श व नि:शुल्क दवाएं भी दी गईं। चिकित्सकों द्वारा सेहत को स्वस्थ रखने के लिए सर्दी के मौसम में खानपान में सावधानी बरतने की सलाह दी गई । उक्त बातें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चकिया के प्रभारी डा विकास कुमार सिन्हा ने कही । और बताया कि नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिकारगंज और नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर कला पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयेजन किया गया । जहां कोविड 19 का पालन करते हुए लोगों माक्स लगाकर शिविर आने की अनुमति दी गई । साथ सोशलडिस्टैंडिग का पालन भी किया गया ।
बता दें कि शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र व शहरी इलाके के स्वास्थ्य केंद्रों में मेला लगाया गया। चिकित्सकों ने रक्तचाप, शुगर, बच्चों में बुखार, डायरिया, निमोनिया की रोकथाम, बचाव व उपचार की जानकारी, पूर्ण टीकाकरण परामर्श व सेवाएं, परिवार नियोजन संबंधी परामर्श दिया गया। टीबी, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, कुष्ठ रोग की जांचकर निःशुल्क दवाएं दी गईं।
मेले में लोगों कोविड वैक्सीन की डोज लगाई ।
वहीं चिकित्सकों ने गर्भावस्था, प्रसव काल में जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की देखभाल की जानकारी दी। जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, पीएम वंदना मातृत्व योजना, संस्थागत प्रसव, जन्म पंजीकरण, नवजात शिशु के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर चलाई जा रही योजनाओं से भी अवगत कराया। बदलते मौसम में सर्दी, जुकाम, बुखार की चपेट में लोग आ रहे हैं। ऐसे में सेहत को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है,सावधानी ही जीवन की सुरक्षा है। इस दौरान डा विनोद कुमार गुप्ता, डा सत्यप्रकाश, डा वंदन सिंह, डा विजय वर्मा, डा सोनकर, फर्माशिष्ट कंचन राय, एएनएम अरूणा देवी, चंद्रावती, श्रुति सिंह, चौकीदार नरायन प्रसाद आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment