चकिया /चंदौली ।स्टेट मीडिया ।दस जनवरी सोमवार से स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ-साथ 60 साल के अधिक उम्र के अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को कोविड-19 टीका की बूस्टर डोज यानी एहतियाती खुराक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चकिया पर लगाई जा रही है । कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कारण कोरोना वायरस पर लगाम जा सके । जिसके लिए कोविड शिल्ड बूस्टर का टीका प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित अन्य केन्द्रों पर लगाया जा रहा है । जिसमें प्रीकॉशन डोज के सिर्फ वही पात्र होंगे। जिनका दूसरी और तीसरी खुराक के बीच 9 महीने का अंतर है। उक्त बातें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चकिया के प्रभारी डा विकास कुमार सिन्हा ने कही ।
और बताया कि अप्रैल 2021 के पहले सप्ताह तक दूसरी खुराक पूरी करने वाले ही फिलहाल प्रीकॉशन डोज के पात्र बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के लोगों को दी जाने वाली कोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक पहली दो खुराक की तरह ही होगी।
वही एआरओ विनोद कुमार ने बताया कि जिन लोगों ने पहली दो खुराक कोविशील्ड की ली है, उन्हें कोविशील्ड टीका दिया जाएगा। सोमवार से 10 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स और योग्य बुजुर्ग आबादी को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जा रही है देश में हेल्थ केयर वर्कर्स जिसमें डॉक्टर, नर्स, हॉस्पिटल स्टाफ, आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी वर्कर्स शामिल हैं। वहीं फ्रंटलाइन वर्कर्स इसमें पुलिसकर्मी, केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान, सेना के जवान, होम गार्ड, सिविल डिफेंस संगठन, डिजास्टर मैनेजमेंट वॉलंटियर्स, नगर निकाय कर्मी शामिल हैं।
इस दौरान पूर्व प्रभारी डा सुजित कुमार, डा अशोक कुमार सर्जन, डा एसएन सिंह, डा शिवप्रकाश, डा विनोद गुप्ता, डा रविशंकर, डा जयराम, डा दिलशाद अली, बीपीएम अखिलेश कुमार यादव, अवधेश पटेल,आनंद यादव, बीसीपीएम बृजेश कुमार, विजय कुमार मौर्य, फर्माशिष्ट ओमप्रकाश तिवारी, संजय कुमार, आनंद मिश्रा, विनोद कुमार, स्टाफ नर्स बिभा सिंह, प्रिया कुमारी, विजय लक्ष्मी, सैलजा पांडेय, लक्ष्मी देवी, एएनएम, रत्नसुधा, रूबी कुमारी, रिंकी, बसंती, सीमापाल सहित समस्त स्टाफ को टिका लगाया गया । वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व जिला संयुक्त चिकित्सालय के कर्मचारियों को बूस्टर का टीका लगया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment