ट्रामा सेंटर BHU में मास कैजुअल्टी सिनेरियों पर हुआ तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन - State Media

Monday, February 27, 2023

ट्रामा सेंटर BHU में मास कैजुअल्टी सिनेरियों पर हुआ तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

 


चकिया । चंदौली । स्टेट मीडिया। वाराणसी ट्रामा सेंटर में विगत 24 फरवरी से 26 फरवरी तक मास (समूह) कैजुअल्टी सिनेरियों के तत्वावधान में  तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें चिकित्सकों व एनडीआरएफ टीम को कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया । 

कार्याशाला में आकस्मिक दुर्घटनाएं, प्राकृतिक आपदा (भूकंप) गैस सिलेंडर ब्लास्ट व बर्न घटनाएं,  वाहनों के पलटने व वाहनों के टक्कर में जहां सैकड़ों  घायलों का किस प्रकार इलाज किया जाय पर जानकारी दी गई । कार्यशाला के अंतिम दिन उपस्थित लोगों को सम्मानित किया गया । जिसमें जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ सत्येन्द्र सिंह पटेल को इजराइल के चिकित्सक के द्वारा प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।


 बता दें कि बीएचयू के ट्रामा सेंटर में इंडो इजरायल ट्रॉमा कोर्स एवं मास (समूह) कैजुअल्टी पर आधारित तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया  गया ।  जिसके क्रम एनडीआरएफ वाराणसी और ट्रॉमा सेंटर बीएचयू द्वारा मास (समूह) कैजुअल्टी पर आधारित एक मॉक अभ्यास का प्रदर्शन किया गया।  कार्यशाला में तुर्की से लौटी एनडीआरएफ टीम के कमांडर अभिषेक कुमार राय, उप कमाडेंट द्वारा तुर्की में किए गए राहत बचाव कार्य पर आधारित केस स्टडी पर व्याख्यान दिया गया। डॉक्टर पंकज गौरव, असीम उपाध्याय द्वितीय कमान अधिकारी और उनकी पूरी टीम ने इजराइल मेडिकल टीम के समक्ष इस मॉक अभ्यास के दौरान शानदार प्रदर्शन किया।

No comments:

Post a Comment