चकिया।चंदौली। स्टेट मीडिया । डालिम्स सनबीम स्कूल चकिया के प्रांगण में 14 मार्च को चिकित्सकीय कैम्प का आयोजन सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक किया जायेगा । जिसमें जांच व इलाज निःशुल्क किये जायेंगे।
साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए भी जांच जिसमें ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, ई.सी.जी. , बोन मैरो डेन्सिटी, शुगर, ई.एन.टी. आदि का जाँच नि:शुल्क किया जाएगा। जिसमें आवश्यकता होगी उन्हे नि:शुल्क दवाई का वितरण भी किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर 9519910260,6394131200, 9044964230, 8299134074 पर काल करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं । उक्त आशय की जानकारी डॉ विवेक प्रताप सिंह ने दी।
उन्होंने ने बताया कि परिसर में कवि सम्मेलन व मुशायरे का कार्यक्रम आयोजित की जायेगी।
बता दें कि डॉ विरेन्द्र प्रताप हास्पिटल (द्रविलोक हास्पीटल) की स्थापना सन् 1963 ई० में किया। तत्पश्चात चकिया नगर में सन् 1967 ई० में शिक्षा की अलख जगाने के लिए बापू बाल विद्यामंदिर की स्थापना हुआ तो वहीं 2015 ई० में डालिम्स समबिंम स्कूल की स्थापना किया गया । जहां लगातार अपने मेहनत के दम पर स्वास्थ्य और शिक्षा में नये नये मुकाम हासिल करते रहें।
डॉ बी पी सिंह नें चकिया में तत्काल में शिक्षा की स्थिति को देखते हुए डालिम्स समबिंम स्कूल चकिया में स्थापना किया । जहां शिक्षा के क्षेत्र जनपद में टॉप पर चल रहा है । डॉ बीपी सिंह की उपलब्धियां कम नहीं इनके परिवार में 20 चिकित्सक के पद पौत्र और पौत्री व नाती कर रहे हैं ।
उन्होंने ने बताया कि द्रविलोक हास्पिटल चकिया , बाबू बाल विद्या मंदिर चकिया , डालिम्स समबिंम स्कूल चकिया ये तीनों संस्थाएं चंदौली जनपद सहित अन्य जिलों के साथ साथ प्रदेश स्तर पर अपना मुकाम बनाये रखा है । जो वर्तमान समय में लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा की जरूरत होती है जो एक ही प्लेटफार्म पर मिल रहा है । जिसके लिए सभी को जरूरत है कहीं और भटकने की जरूरत नही ।
No comments:
Post a Comment