चकिया । चंदौली। स्टेट मीडिया। डालिम्स सनबीम चकिया विद्यालय के परिसर में बुधवार को रामनवमी के उपलक्ष्य में विद्यालय के प्रबंधक डॉ विवेक प्रताप सिंह व सहायक प्रबंधक डॉ सुधा सिंह की उपस्थिति में प्राइमरी के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
जिसमें राम की भूमिका ओम दिव्यांश, सीता की भूमिका प्रिया मौर्या, राजा दशरथ की भूमिका में कृष सिंह, गुरु वशिष्ट की भूमिका में अश्विनी उपाध्याय तथा विष्णु भगवान की भूमिका में शुभ जयसवाल तथा लक्ष्मी जी की भूमिका में आरूही विश्वकर्मा, राजा दशरथ की रानियों के रुप में रायता, स्वरा, राजश्री , वंश पांडेय अन्य देवी देवता के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
जहां छात्रो की मनमोहक प्रस्तुति रहीं।
वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य बी एस राय तथा विद्यालय की अध्यापिका सोनी पांडे ,शैल मिश्रा ,रेखा पाल,अभय त्रिपाठी,सुधीर उपाध्याय अादि स्टाफ का सहयोग रहा ।
वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चों के इस अदभुत प्रस्तुति को सराहते हुए राम जन्म किस लिए और कैसे हुआ, साथ ही रामजन्म की महत्वपूर्ण जीवन पर भी प्रकाश डाला ।
विद्यालय के डायरेक्टर डॉ विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि डालिम्स समबिंम स्कूल चकिया के नन्हें मुन्हें बच्चों ने देवताओं की भेष भूषा में लोगों का आकर्षित कर रहे थे । ऐसा लगता है कि विद्यालय परिसर में देवताओं का आगमन हो गया । बच्चों ने प्रस्तुति की है वह काफी सराहनीय है । डालिम्स समबिंम स्कूल चकिया छात्र हर क्षेत्र में चाहे व शिक्षा हो चाहे व खेलकूद का मैदान हो या फिर सांस्कृतिक गीत संगीत हो हर क्षेत्र में नाम रौशन कर रहे हैं । जिसका श्रेय कुशल टीचर्स, अभिभावक और स्वयं में एक लगन प्रतिभा पर रहता है ।
No comments:
Post a Comment