चकिया । चंदौली । स्टेट मीडिया । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मंगलवार को कायाकल्प की दो सदस्सीय टीम ने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारगंज सहित तीन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जिसमें दिरेहू, भिषमपुर व पर्वतपुर का निरीक्षण किया गया । कायाकल्प योजना के तहत पीएचसी पर सफाई, रखरखाव, कूड़ा निस्तारण की व्यवस्थाएं परखी। टीम ने पार्किंग, मरीजों के बैठने की व्यवस्था, जल निकासी, लैब, शौचालय, मरीजों की जांच, दवाओं के लेेबर रखरखाव, रूम की भी जांच की।
जांच टीम के प्रभारी डॉ के एन पाठक ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। इसके कायाकल्प अवार्ड के तहत पुरस्कृत भी किया जायेगा ।
इस दौरान टीम के प्रभारी डॉ के एन पाठक जौनपुर, क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर श्रेया सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चकिया के एमवाईसी डॉ विकास कुमार सिन्हा, डॉ राजेश कुमार सिंह, , एचईओ शिवप्रकाश, एआरओ विनोद कुमार,एएनएम अरूणा कुमारी, स्टाफ नर्स भार्गवी सिंह, चंद्रकला पटेल, एएनएम सविता देवी व अरूणा कुमारी , बीएचडबलू विकास कुमार, फर्माशिष्ट प्रमोद कुमार, वार्ड व्वाय हरिनाथ, रमाशंकर, चौकीदार रमेश , एलटी अमित कुमार सहित पीएचसी व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment