मोटीवेटर्स कोटा की पढ़ाई आपके शहर में, हम करेगें आपके बच्चों के सपने को साकार -ई० जी के त्रिपाठी - State Media

Monday, March 27, 2023

मोटीवेटर्स कोटा की पढ़ाई आपके शहर में, हम करेगें आपके बच्चों के सपने को साकार -ई० जी के त्रिपाठी

 


चंदौली । स्टेट मीडिया । राजस्थान कोटा पैटर्न पर आधारित चंदौली जनपद में केच किया में प्रथम एकमात्र कोटा की शिक्षा दी जा रही जिसका संचालन बीएचयू के आईआईटीएन और डाक्टर्स के द्वारा मोटीवेटर्स में कक्षा 3 से ही बच्चों के सीबीएसई सिलेबस के साथ-साथ नवोदय सैनिक स्कूल, सीएचएस, एनडीए व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की नीव की तैयारी किया जाता है ।कक्षा 6 से ही बच्चों के सीबीएसई मार्कशीट के साथ आईआईटी मेडिकल के लिए तैयारी भी किया जाता है।

उक्त बातें ई० जी के त्रिपाठी ने कही ।

उन्होंने ने यह भी कहा कि   चकिया के क्षेत्र में मोटीवेटर्स कोटा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को उच्च स्तर शिक्षा देना है जो कोटा से दिल्ली व दक्षिण भारत के बच्चों के स्तर का बनाना है। ताकि यह बच्चे देश के किसी भी शहर में बच्चों के समारोह से प्रतिस्पर्धा कर अपने सपने को साकार कर सकें।

 मोटीवेटर्स के द्वारा गुणवत्ता की पढ़ाई कम फिस में दिया जा रहा है । साथ ही साथ नि:शुल्क कोचिंग की सुबिधा भी उपलब्ध है ।

 बीएचयू के आईआईटीएन के मार्गदर्शन में मोटिवेट का फाउंडेशन सीबीएसई और कंपटीशन कक्षा 3 से 12 बच्चों को अन्य स्कूल के बच्चों से मिलो आगे करने में सक्षम है । कहा जाता है कि सपने देखे जाते लक्ष्य प्राप्त किए जाते हैं।

 चकिया के बच्चों को कोटा की शिक्षा के लिए वाराणसी व अन्य शहरों में जाने की जरूरत नहीं है। मोटीवेटर्स कोटा की शिक्षा चकिया नगर स्थित बुधनगर कालोनी में संचालित किया जा रहा है जा आपने बच्चों नामांकन करा कर बच्चो का भविष्य बनाने का कर सकते हैं । साथ ही अभिभावक की सहुलियत के और बच्चों की पढ़ाई को लेकर  नि:शुल्क कोचिंग भी दी जा रही है । 

बता दें कि मोटीवेटर्स कोटा के डायरेक्टर इंजीनियर जीके त्रिपाठी जो कि कोटा रिजोनेंस के चैनल पार्टनर भी है जिन्हें नेशनल स्तर पर आईआईटी नीट की कक्षाएं चलाने का 21 वर्षों का अनुभव प्राप्त  है। 

इनका कहना है कि हम करेंगे आपके बच्चों के सपनों को साकार।

No comments:

Post a Comment