चकिया । चंदौली । स्टेट मीडिया । न्यूट्रिशन इंटरनेशनल अर्थात एनआई की टीम द्वारा बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया अंतर्गत डबलूआईएफएस कार्यक्रम के अंतर्गत आयरन फोलिक एसिड की सप्लीमेंट गोली जो आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक विद्यालय ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं इंटर कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चों को खिलाई जाती है जिसका विजिट राष्ट्रीय ,अंतरराष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय एनआई टीम मेंबरों द्वारा किया गया।
विजिट क्रमशः आदित्य नारायण इंटर कॉलेज चकिया ,आंगनबाड़ी केंद्र भीष्मपुर एवं हेल्थ सब सेंटर भीष्मपुर का किया गया। एनआई टीम में कनाडा की सारा एवं राष्ट्रीय स्तर से डॉक्टर निष्ठा दिल्ली से तथा राज्य स्तर लखनऊ से हितेश ढोडी साथ में वाराणसी मंडल देख रहे हैं अपराजिता सिंह एवं श्रीमती सुनीता सिंह ने भी ब्लॉक के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अखिलेश कुमार यादव तथा विनोद कुमार ए आर ओ के साथ विजिट किया। सर्वप्रथम टीम आदित्य नारायण इंटर कॉलेज में जाकर बच्चों के साथ वार्ता की एवं आयरन फोलिक एसिड सप्लीमेंट दिए जाने के फायदे संबंधी जानकारी ली।
वहीं बच्चों ने आयरन फोलिक एसिड से खून की कमी दूर होने संबंधी बात बतायी गई ।
विजिट के दौरान आदित्य नारायण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित नोडल और अध्यापक गण उपस्थित रहे।
तत्पश्चात टीम आंगनबाड़ी केंद्र भीषमपुर का विजिट कर आगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं स्कूल ना जाने वाले किशोरियों से वार्ता की । साथ ही लड़कों लड़कियों में किसी प्रकार का भेदभाव ना हो की जानकारी दी। और उनको आगे पढ़ाते रहने की।
तत्पश्चात हेल्थ सब सेंटर भीषमपुर का विजिट किया गया जहां गर्भवती महिलाओं को दी जा रही सेवाओं की जनता से जानकारी ली ।
तत्तपश्चात जिला संयुक्त चिकित्सालय का भी विजिट किया गया जहां लेबर रूम , ऑपरेशन थिएटर ,पोस्ट नेटल वार्ड ,केएमसीवार्ड ,एनबीएसयू वार्ड आदि का भी विजिट किया । साथ ही दी जा रही सेवाओं का गहनता से जानकारी ली।
इस दौरान जिला संयुक्त चिकित्सालय से विनीता सिंह स्टाफ नर्स ,रेनू सिंह स्टाफ नर्स मुनिया देवी स्टाफ नर्स, संतरा एएनएम ,रंजीता पटेल साथ ही अन्य पैरामेडिकल स्टाफ भी उपस्थित रही ।
कनाडा से आई सारा ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी। और काफी अच्छा अनुभव होने की बात की बताई|
No comments:
Post a Comment