चकिया । चंदौली । स्टेट मीडिया । डालिम्स समबिंम स्कूल चकिया में नि:शुल्क बैडमिंटन की प्रतियोगिता कराई जा रही है । डालिम्स समबिंम स्कूल चकिया पढ़ने वाले छात्रों को यह सुनहरा अवसर दे रहा है । जो छात्रों को शिक्षा के साथ खेल कूद में भी अच्छा मौका दिया जा रहा है । उक्त बातें डालिम्स समबिंम स्कूल के डायरेक्टर डॉ विवेक प्रताप सिंह ने बताई ।
उन्होंने ने यह भी बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता तीन ग्रुप में संपन्न कराई जायेगी । जिसमें 6,7,8 जूनियर के छात्र छात्राएं,9,10 हाई स्कूल की छात्र छात्राएं व 11 ,12 इंटरमीडिएट के छात्र छात्राएं भाग लेगें । वहीं विजई प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा साथ ही स्पोर्ट कालरशीप की राशी दी जायेगी । वहीं प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को डालिम्स समबिंम स्कूल चकिया में 75 प्रतिशत की छूट फिस में नामांकन कर शिक्षा दी जायेगी । बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजई प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले को छात्रों को अन्य जिले, प्रांत व प्रदेश स्तर के साथ साथ विदेश तक खेलना चाहेगें तो डालिम्स स्कूल पूरा पूरा सहयोग करेगा ।
उन्होंने ने यह बताये कि डालिम्स समबिंम स्कूल चकिया में अच्छे टीचर्स के द्वारा छात्रों को शिक्षा दी जा रही है । साथ ही स्पोर्ट में रूचि रखने वाले छात्रों को खेल कूद की प्रतियोगिताएं भी कराई जा रही है । जिससे अपने विद्यालय से निकलकर अन्य जिलों के साथ साथ अन्य प्रांत व प्रदेश स्तर पर खेलने के लिए साथ दिया जा रहा है और पूरा सहयोग किया जा रहा है । इन विजेता छात्रों का खर्चा विद्यालय स्वयं करेगा ।
No comments:
Post a Comment