राइजिंग सन वर्ड स्कूल मवइयां की दो दिवसीय 14 और 15 अगस्त का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया - State Media

Wednesday, August 16, 2023

राइजिंग सन वर्ड स्कूल मवइयां की दो दिवसीय 14 और 15 अगस्त का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया



चकिया। चंदौली। स्टेट मीडिया। आजादी की अमृत महोत्सव के तहत "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम को लेकर 14 अगस्त को राइजिंग सन् वर्ड स्कूल मवइयां के छात्रों द्वारा नगर स्थित मां काली जी परिसर से रैली निकालकर नगर भ्रमण किया । रैली में छात्रों ने हाथ में तिरंगा लिए भारत माता की जय, वंदे मातरम् आदि नारे लगाते हुए नगर भ्रमण किया ।


रैली हास्पिटल परिसर पहुंची जहां रैली का समापन किया गया ।  रैली से पूर्व पुलिस क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज ने मेरी माटी मेरा देश के तहत पंच प्रण की उपस्थित लोगों व छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई । तत्पश्चात रैली को पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज व वृक्ष बंधू परशुराम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।


वही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय सिंह गौतम , चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव आदि सहित विद्यालय के समस्त अध्यापकगण व कर्मचारी रैली में भाग लिये ।

इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर शाहिद अली ने कहा कि यह देश का 77 वें स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाई जा रही है जिसमें मेरी माटी मेरा देश के तहत विशेष अभियान चला कर मनाया जा रहा है।


विद्यालय के डायरेक्टर परवीन वारसी ने कहा कि यह अभियान हमारे देश के शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के श्रद्धांजलि देने के लिए एक प्रयास है जिसमें आजादी के लिए न जाने कितने योद्धाओं ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए।

 वही कार्यक्रम के दौरान  मैनेजिंग डायरेक्टर शाहिद अली, अध्यक्ष शाहआलम, विद्यालय के डायरेक्टर परवीन रुस्तम वारसी, प्रिंसिपल रितु खरवार द्वारा अतिथियों का अंगवस्त्रम माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।


वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन 15 अगस्त को राइजिंग सन वर्ड स्कूल परिसर में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय की डायरेक्टर परवीन वारसी व प्रिंसपल रितु खरवार द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण, दीपप्रज्वलित और आरती के कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात नन्हें मुन्हें बच्चे और छात्र छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति की ।

No comments:

Post a Comment