हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर अमरा उत्तरी पर तैयारी जोरों पर , स्वास्थ्य टीम ने लिया जायजा - State Media

Wednesday, August 16, 2023

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर अमरा उत्तरी पर तैयारी जोरों पर , स्वास्थ्य टीम ने लिया जायजा

 


चकिया । चंदौली । स्टेट मीडिया । हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अमरा उत्तरी में अंतरा इंजेक्शन हो या फिर टीकाकरण का काम हो या इलाज । यहां पर लाभार्थियों को समय से सुविधाओं के साथ काउंसलिंग भी का जा रही है। जहां क्षेत्र के मरीजों को पूरा पूरा सुबिधाओं के साथ इलाज किया जा रहा है।

जहां क्षेत्र के लगभग 25 से 30 मरीजों का प्रतिदिन इलाज किया जाता है ।

बता दें कि हेल्थ एंड वेनेंस सेंटर अमरा उत्तरी पर जहां पर नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वास) की  टीम पहुंचकर जायजा लिया । 

वहीं टीम में मंडलीय सलाहकार क्वालिटी एशोरेंस डॉ तनवीर सिद्दीकी व जिला सलाहकार क्वालिटी एशोरेंस डॉ श्रेया द्वारा फाइले व दवाओं की रखरखाव,  साफ सफाई, खराब समान बदलने, व  जरूरत की सामग्री के लिए लिस्ट देखी । जिसमें की सेंटर पर मरीजों के सभी सुबिधा उपलब्ध रहे । किसी भी प्रकार की कमी न रहे ।  यहां पर अन्य जरुरी सेवाओं के साथ महिला और बच्चों से जुड़ी सेवाएं प्राथमिकता से दी जाती है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर-सब सेंटर  (एचडब्लूसी) का चयन एनक्वास सर्टिफिटेशन के लिए ​किया जायेगा ।

हेल्थ एंड वेनेंस सेंटर अमरा उत्तरी पर  जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के हास्पिटल क्वालिटी मैनेजर डॉ दिलशाद अली  कड़ी मेहनत से सेंटर का मैनेजिंग व्यवस्था में लगे हुए हैं । जहां साफ सफाई से लेकर व्यवस्थाओं जिम्मेदारी के साथ लगे हुए हैं । जो काफी काबिलेतारिफ है । जिला संयुक्त चिकित्सालय की जिम्मेदारी के साथ साथ हेल्थ एंड वेनेंस सेंटर का भी कमान सम्भाल रखे हैं । 

सीएचओ रिंकी बताती है कि 

रोजाना करीब 25 से 30  मरीजों का प्रतिदिन इलाज किया जाता हैं। और  जो भी गर्भवती आती है, उनकी जांच करने के साथ टेली मेडिसन के जरिये इलाज किया जाता है । साथ ही काउंसलिंग और टीकाकरण  किया जाता है ।

इस संबंध में डॉ विकास कुमार सिन्हा ने बताया कि  हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से लोगों को घरों के नजदीक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा रही है। अब एचडब्लूसी का भी एनक्वास सर्टिफिफेशन कराया जा रहा है। इसमें विभागीय स्तर और अन्य विभागों के सहयोग से जो भी कमियां है, उसे समय रहते पूरा कर लिया जाएगा।

इस दौरान मंडलीय सलाहकार क्वालिटी एशोरेंस डॉ तनवीर सिद्दीकी, जिला सलाहकार क्वालिटी एशोरेंस डॉ श्रेया, हास्पिटल क्वालिटी मैनेजर डॉ दिलशाद अली, एचईओ शिवप्रकाश, राघवेंद्र तिवारी, बीसीपीएम बृजेश कुमार, सरवन , सीएचओ पूजा, मीनाक्षी,  , साबरिन, विलकिश, आशा आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment