बड़ौदा यूपी बैंक सोनहूल द्वारा लगाया गया जन जागरुकता शिविर - State Media

Thursday, August 17, 2023

बड़ौदा यूपी बैंक सोनहूल द्वारा लगाया गया जन जागरुकता शिविर



चकिया । चंदौली। स्टेट मीडिया। विकास खंड चकिया अंतर्गत अमरा उत्तरी ग्राम सभा के पंचायत भवन पर गुरूवार को सोनहुल शाखा से बड़ौदा यूपी बैंक द्वारा जन जागरूकता शिविर लगाया गया । जिसमें क्षेत्र की कई समूह की महिलाओं ने भागीदारी की । 

कार्यक्रम में वित्तीय समावेशन विभाग क्षेत्रीय कार्यालय चन्दौली से क्षेत्रीय प्रबंधक  विनोद कुमार सिंह  व FLC एफ एल सी वीरेन्द्र कुमार भारती द्वारा बैंक के द्वरा दिए जाने वाली सभी सुविधाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । जिसमें किसान क्रेडीट कार्ड लोन, मछली पालन, पशुपालन सहित कई व्यवसाय एवं सभी प्रकार के रोजगार के लिए बैंक के द्वारा ऋण दिया जायेगा। 


उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा बिमा योजना के तहत अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बिमा योजना और महिलाओ के द्वारा चलाये जा रहे स्वयं सहाता समुह के लिए प्रोतसाहन राशी का भी वितरण किया गया । 

कार्यक्रम का संचालन  बड़ौदा यूपी बैंक सोनहूल के शाखा प्रबंधक अखिलेश कुमार यादव द्वारा किया गया ।


इस दौरान संयोजक संजीवनी विकास फ़ाउनडेशन से इरफ़ान अंसारी , बैंक मित्र एसवीएफ सिम्मी खान, अनवर हुसैन , दुर्गा प्रसाद, सतीश कुमार,नरेंद्र कुमार मौर्या, सुलेंद्र कुमार, रमेश कुमार, भगवान दास, अमरनाथ, ग्राम प्रधान राजेश कुमार बिंद, क्षेत्र पंचायत सदस्य फूलचंद पाल , सुरेन्द्र मौर्या सहीत समूह की महिलाएं और ग्रामीण मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment