दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ - State Media

Monday, March 27, 2023

दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ

 



चकिया। स्टेट मीडिया। राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल मवइंया में दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य  शिविर का हुआ, शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों मरीजों अपना चेकअप कराया और दवा ली । 

वहीं विद्यालय के छात्र छात्राओं ने जांच कराया । जहां चिकित्सको ने जरूरत के अनुसार मरीजों व छात्रों को दवा वितरण किया गया और उचित सलाह दिया । और कहा कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे । ताजा भोजन व पानी का प्रयोग करें।


वहीं शिविर में विद्यालय के प्रेंसपल साईशिवम, नूरी खांन,तरन्नुम वकार, समीक्षा त्रिपाठी, प्रियंका जायसवाल, ऋशिकांत चौरसिया, विनिता श्रीवास्तव, रूचि सिंह, सौम्या कुमारी,शहजाद,शमशाद अहमद, शुभम पाठक, नदीम, अंजना पांडेय, शबाना, अमित राजपूत, मनीष, विवेक गिरी,रमेश,राजू,चिराग मिश्रा, गोविंद, मुकेश सिंह ,मसीउल्लाह खान, सलीम खान, सुलूक, अब्दुल करीम, प्रियंका पांडेय नरगिस आदि कर्मचारी का पुरा पुरा सहयोग रहा ।


वहीं के डायरेक्टर परवीन वारसी ने बताया कि 

 शिविर में महाविद्यालय के छात्र छात्राएं, अभिभावकगण, अध्यापकगण, क्षेत्र की महिलाएं व पुरूष तथा विद्यालय स्टाफ ने शिविर का पुरा पुरा लाभ उठाया।

जिसमें  गठीया रोग, नस व जोड़ों का दर्द, सूजन, साटिका, कमर दर्द, स्पोट इंजरी  विशेषज्ञ डॉ धिरेन्द्र ,  चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ प्रनव सत्यराज पटेल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शविना तथा बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मिथलेश के द्वारा इलाज किया गया । 

वहीं अभिभावकों ने कहना है कि राइजिंग सन् वर्ल्ड स्कूल को डायरेक्टर और विद्यालय परिवार बधाई पात्र हैं । इनके माध्यम से जो स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिससे हम लोग के साथ साथ क्षेत्र मरीज जो दूर जा नहीं सकते वे लोग इस शिविर का लाभ उठाकर अपना इलाज कराया । ऐसे ही शिविर लगाकर लोगो का इलाज किया जाना नेक कार्य है ।

No comments:

Post a Comment