चकिया । चंदौली । स्टेट मीडिया । डालिम्स सनबीम चकिया के कक्षा 10 और 12 का बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें कक्षा 10 का परिणाम 97.8 % तो कक्षा 12 का 91.5% परिणाम रहा है ।
वहीं डालिम्स समबिंम स्कूल के कक्षा 10 का छात्र आकाश यादव ने 89.2% अंक प्राप्त किया । जिसमें विज्ञान में 95 एवं गणित में 97 अंक रहे। वहीं पीयूष पांडे के सामाजिक विज्ञान में 99% अंक प्राप्त किया । वहीं कक्षा 12 के छात्र शिवांश राय ने 92.4% अंक प्राप्त किया । जो अंग्रेजी में अधिकतम 95 और म्यूजिक में 96 अंक प्राप्त किया है ।
इस सफलता के लिए विद्यालय के प्रबंधक डॉ. विवेक प्रताप सिंह एवं प्रधानाचार्य बी. एस. राय ने छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को बधाइयां दी और निरंतर आगे सफल होते रहने के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
डॉ विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि डालिम्स समबिंम स्कूल छात्रो को अच्छे टीचर्स के द्वारा शिक्षा दी जा रही है । जहां छात्रों शिक्षा के लिए सभी व्यवस्था दी जा रही है । डालिम्स समबिंम स्कूल के छात्रों ने टाप कर लगातार तीसरी बार पूरे जनपद में परचम लहरा कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। टॉप किये हुए छात्रों को आगे पढ़ने के लिए डालिम्स समबिंम स्कूल मदद करेगा ।
वहीं कक्षा 12 में टॉप किये शिवांश राय का कहना है मेरी कामयाबी श्रेय डालिम्स समबिंम स्कूल टीचर और मेरे अभिभावक माता - सरिता राय जी ,पिता - राजेश राय जी है मेरा लक्ष्य - एन.डी.ए करना है ।
वहीं कक्षा 10 के आकाश यादव का कहना है कि मेरी कामयाबी का मेरी माता - जीरा देवी जी ,पिता - यामवंत सिंह जी का जो मेरा दाखिला
डालिम्स सनबीम स्कूल चकिया में कराया जहां मुझे अच्छी शिक्षा मिली और मैं
89.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गर्वांनित हूं, मेरा लक्ष्य
लक्ष्य -इंजीनियर बनना है ।
No comments:
Post a Comment