एडिशनल सीएमओ व एमवाईसी ने निजि मां मुंडेश्वरी हास्पिटल का किया औचक निरीक्षण निरीक्षण, मिली कई कमियां - State Media

Wednesday, May 17, 2023

एडिशनल सीएमओ व एमवाईसी ने निजि मां मुंडेश्वरी हास्पिटल का किया औचक निरीक्षण निरीक्षण, मिली कई कमियां

 



चकिया । चंदौली। स्टेट मीडिया।  मां मुंडेश्वरी हॉस्पिटल चकिया में विगत दिनों इलिया गांव निवासी गुंजा देवी  का इलाज किया गया । अपमें लापरवाही पाई गई । इस संबंध में बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुप कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चकिया के एमवाईसी डॉ विकास कुमार सिन्हा व एआरओ विनोद कुमार की संयुक्त टीम द्वारा मां मुंडेश्वरी हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया । निरिक्षण के दौरान मां मुंडेश्वरी हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन संबंधित जांच किए गए तो रजिस्ट्रेशन की अवधि 30 अप्रैल 2023 को ही समाप्त हो चुकी थी।  हॉस्पिटल  अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं । साथ चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ के नाम से हॉस्पिटल संचालित हो रहा है। जो उस समय कोई भी उपस्थित नहीं था । 

बात करने की बात कही गई तो  टेलिफोनिक वार्ता भी नहीं कराई गई । वहीं मरीज गुंजा देवी के उपचार संबंधी रजिस्टर की जांच करने पर पाया गया कि महिला का  युट्रस का ऑपरेशन किया गया था लेकिन किस सर्जन द्वारा ऑपरेशन किया हुआ और किसने किया चिकित्सक का नाम भी नहीं दिया गया । जानकारी मिली कि वाराणसी में किसी चयनित हास्पिटल में मां मुंडेश्वरी के संचालक द्वारा महिला मरीज गुंजा देवी का इलाज कराया जा रहा है। जिसका समस्त भुगतान मां मुंडेश्वरी हास्पिटल के संचालक धर्मेन्द्र कुमार द्वारा ही दिया जा रहा है। 

 इस संबंध में मां मुंडेश्वरी हास्पिटल के संचालक धर्मेंद्र कुमार यादव के लेटर पैड पर उपचार किए जाने के बाद वाराणसी में इलाज का खर्च करने के संबंधित सभी प्रकरण  लिखित दिया है । 


इस संबंध में एडिशनल सीएमओ डॉ अनुप कुमार ने बताया किया शिकायत पर मिलने पर मां मुंडेश्वरी हास्पिटल का औचक निरीक्षण किया जो सत्य पाया गया । साथ ही हास्पिटल का रजिस्ट्रेशन जांच किया गया तो  रजिस्ट्रेशन अप्रैल 2023 को ही समाप्त हो गया था ।

बता दें कि मां मुंडेश्वरी हास्पिटल की जांच की ख़बर लगते ही आस पास अन्य निजि हास्पिटल , पैथालाजी, डायनोस्टिक सेंटर के संचालकों में हड़कम मच गया ।


No comments:

Post a Comment