कोविड के नये वैरियंट “ओमिक्रॉन” को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क
चन्दौली/स्टेट मीडिया। कोविड के नए वैरियंट “ओमिक्रॉन” को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीपी द्विवेदी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग मिलकर कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। विदेश से आए लोगों की लगातार निगरानी की जा रही है, हालांकि अभी तक जनपद में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है| इसके बाद भी विभाग सतर्क और तैयारियों में जुटा हुआ है।
सीएमओ ने कहा - आमजन को डरने की नहीं, बल्कि सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है। इसके लिए जनपद के सभी लोग कोविड टीकाकरण कराएं और कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करें। कोविड के नए वैरियंट “ओमिक्रॉन” से मॉस्क और दो गज की दूरी ही बचाव का एक मात्र उपाय है । उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि मुंह और नाक को अच्छे से ढकते हुए मॉस्क लगाने के बाद ही घर से बाहर निकलें और सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें,भीड़ का हिस्सा न बनें ,इसमें लापरवाही न करें । अनावश्यक रूप से किसी चीज को छूने से बचें और अपने हाथों को सेनेटाइज करना न भूलें। घर लौटने पर सबसे पहले साबुन-पानी से हाथ अच्छे से धोना न भूलें।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर बी शरण ने कहा - जुकाम, खांसी, बुखार के लक्षण आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेकर अपना कोविड टेस्ट अवश्य कराएं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है।
साथ ही टीके की दोनों डोज अवश्य लगवाएं, टीका लगवाने से कोविड का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है| इसलिए यदि अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया या दूसरी डोज़ नहीं ली है तो अवश्य कराएं। साथ ही जिन लोगों ने अभी तक केवल टीके की एक डोज ली है वह समय पर दूसरी डोज भी अवश्य लगवा लें।
No comments:
Post a Comment