चंदौली/स्टेट मीडिया । जनपद में सोमवार से ही 15 से 18 वर्ष के युवाओं को कोरोना टीकाकरण प्रारम्भ हो गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीपी द्विवेदी ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को सिर्फ कोवैक्सीन का टीका लगाई जा रही है। जो सोमवार को लक्षित 1,36 लाख के सापेक्ष 934 किशोर-किशोरियों को कोरोना का टीका लगाया गया। जहां युवाओं की अच्छी भागीदारी देखी गई । सुबह 9 बजे से जिले के सभी नौ ब्लॉक पर बच्चों को कोविड टीका लगाया जाने की अलग से सुविधा दी गई है | वहीं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर बी शरण ने कहा कि संक्रमण के खिलाफ बच्चों की जंग में सोमवार से 15 से 18 वर्ष के युवाओं को कोवैक्सीन टीका लगाने के लिए जनपद में नौ केंद्र पर टीकाकरण शुरू किया गया है। साथ ही जिले के उच्च माध्यमिक स्कूलों को पत्र जारी कर सहयोग मांगा गया है। जिससे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्कूल में जाकर बच्चों को टीका लगाया जा सकें।
उन्होंने ने यह भी बताया कि अभिभावक कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इसके साथ ही मोबाइल फोन से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है, इसके लिए कोविन पोर्टल पर नई लिंक बनाई जा रही है। पहचान के लिए 10वीं कक्षा के स्कूल पहचानपत्र को भी मान्यता दी गई है। आधार अब भी प्रमुख पहचानपत्र के तौर पर शामिल है। इसमें पहले की तरह ऑनसाइट पंजीयन की सुविधा भी मिल सकती है।साथ ही जिन बच्चों ने ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हे भी स्पॉट पर आयु प्रमाण पत्र के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा ।
ब्लॉक धानापुर पीयूष वर्मा 16 वर्ष ने कहा कि मैं बहुत खुश हूँ। मैं अपने दोस्तों से भी कहूँगा कि टीका से कोई दिक्कत नहीं है बल्कि हम सुरक्षित हो गए हैं।
प्रियंका मोडोमावल 16 वर्ष ने कहा कि वह बहुत खुश हूँ । अब संक्रमण का डर नहीं है। स्कूल में कम बच्चे आते भी तो मम्मी -पापा को डर लगता था । मैं सभी दोस्तों से कहूँगी टीके जरूर लगाएं।
टीकाकरण के लिए ऐसे कराएं ऑनलाइन पंजीयन जो सबसे पहले कोविन ऐप पर जाएं। अपना मोबाइल नंबर डालें। एक (ओपीटी) आएगा इसे डालकर लॉग इन करें,अब आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, एनपीआर स्मार्ट कार्ड, वोटर आईडी,राशन कार्ड में से कोई एक फोटो आईडीप्रूफ को चुनें,
अपने द्वारा चुनी गई आईडीप्रूफ का नंबर, नाम डालें। इसके बाद जेंडर और जन्मतिथि को चुनें,मेंबर ऐड होने के बाद आप अपने निकटतम एरिया का पिन कोड डालें। यहां टीकाकरण केंद्रों की पूरी सूची आ जाएगी,
इस सूची में टीकाकरण केंद्र चुनें, टीकाकरण की तारीख, समय और वैक्सीन का नाम चुनें,टीकाकरण केंद्र पर आपको रिफरेंस नंबर और सीक्रेट कोड की जानकारी देनी होगी। जो आपको पंजीयन करने पर मिलती है।
No comments:
Post a Comment